पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों के लिए आज हो रहा मतदान - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों के लिए आज हो रहा मतदान

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ . विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो  गया  पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 विधान सभा सीटों के लिए आज वोट पड़ रहा है .मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और 826 कंपनी केंद्रीय बलों की ड्यूटी लगाई गई है. वोट शाम पांच बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.

प्रदेश की चुनाव मशीनरी पहले चरण के इस मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलों के साथ ज्यादा संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश ने बताया कि मतदान केन्द्र के परिसर के भीतर शाम पांच बजे तक लाइन में जितने भी लोग लगे होंगे उन्हें वोट डालने का मौका दिया जाएगा.

मेरठ, गाजियाबद, अलीगढ़, आगरा कैंट और आगरा दक्षिण विधानसभा सीटों के कुल 1899 मतदान केन्द्रों पर वोट डालने वालों को वोटिंग मशीन के साथ लगे वीवीपैट पर अपना वोट डालने के बाद एक पर्ची भी देखने को मिलेगी. इससे उन्हें तस्दीक हो जाएगी कि उनका वोट उसी प्रत्याशी को गया है, जिसे देने के लिए उन्होंने वोटिंग मशीन का बटन दबाया.

पहला चरण-

  • 15 जिले
  • 73 विधानसभा सीट
  • कुल प्रत्याशी 839
  • महिला प्रत्याशी 77
  • कुल वोटर- 2, 60, 17, 081
  • पुरुष वोटर-1, 42, 76, 128, महिला वोटर -1, 17, 76, 308
  • थर्ड जेंडर-1, 508
  • कुल मतदान केंद्र-14, 514
  • कुल मतदेय स्थल-26, 823

कड़ी निगरानी के लिए इंतजाम

  • 2362 डिजिटल कैमरे, 1526 वीडियो कैमरे, 2857- वेबकास्टिंग
  • माइक्रो आब्जर्वर-3910
  • केन्द्रीय सुरक्षा बल-826 कंपनी
  • पुलिस बल-8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 हेड कांस्टेबल, 60289 कांस्टेबल
  • सेक्टर मजिस्ट्रेट-2268, जोनल मजिस्ट्रेट-285, स्टैटिक मजिस्ट्रेट-429
  • चिन्हित क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन- 5140
  • चिन्हित क्रिटिकल पोलिंग सेंटर- 3243




loading…


Share This.

Related posts