पश्चिम बंगाल : PM नरेन्द्र मोदी का जादू फेल ,निकाय चुनाव में भाजपा गठबंधन को मिली करारी हार - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

पश्चिम बंगाल : PM नरेन्द्र मोदी का जादू फेल ,निकाय चुनाव में भाजपा गठबंधन को मिली करारी हार

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

पश्चिम बंगाल में हुए नगर निकाय के चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को करारी हार का सामना करना पड़ा है . सात नगर निकाय चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने चार पर जीत हासिल की है। पिछले तीन दशकों में यहां पहाड़ी इलाके मिरिक में जीत दर्ज करने वाली वह पहली गैरपहाड़ी पार्टी है.टीएमसी ने राज्य के साउथ 24 परगना के पुजाली, नॉर्थ दिनाजपुर के रायगंज, मुर्शिदाबाद के डोमकल और दार्जिलिंग की मिरिक सीट पर विरोधियों का सफाया कर दिया है . पुजाली के 16 वॉर्डों में से 12 पर ममता बनर्जी का जादू चला है जबकि भाजपा सिर्फ दो वॉर्डों पर ही जीत हासिल करने में सफल रही . डोमकल के 21 वॉर्डों में टीएमसी को 20 पर सफलता मिली. शुरुआती रुझान में लेफ्ट गठबंधन को 3 वॉर्डों पर जीत मिली, किन्तु जीत के बाद बाद में वॉर्ड नंबर 20 के रफीकुल इस्लाम और वॉर्ड नंबर 9 के अशदुल इस्लाम ने टीएमसी का झंडा थाम लिया . जिसकी वजह से लेफ्ट को एक ही सीट मिली. डोमकल नगर निगम में पहली बार चुनाव हुआ था.




चुनाव से पहले रैगनी नगर निगम पर कांग्रेस का नियंत्रण था, लेकिन आज के परिणाम के बाद वहां के 27 वॉर्डों में से 24 पर टीएमसी का कब्जा हो गया है. मिरिक के 9 वॉर्डों में से पार्टी ने 6 जीते यहां उसने भाजपा गठबंधन की सहयोगी गोरखा जनमुक्ति मोर्चा को मात दी है. तीन पहाड़ी क्षेत्र, दार्जिलिंग, कलीमपोंग और कुर्सेयोंग पर जीजेएम ने जीत दर्ज की. दार्जिलिंग की 32 सीट में से 31 जीजेएम को गईं, वहीं कुर्सेयोंग के 20 वॉर्डों में से 17 उसके नाम हुए. कलीमपोंग का परिणाम सबसे आखिर में घोषित हुआ. यहां जीजेएम-भाजपा गठबंधन को जीत मिली. 23 वॉर्डों में 11 सीटें इस गठबंधन ने जीतीं, जबकि हरका बहादुर छेत्री के नेतृत्व वाली जन आंदोनलन पार्टी ने दो और टीएमसी ने भी दो सीटों पर जीत दर्ज की है .

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts