बंगाल : राज्य सरकार कुर्मियों को देना चाहती है OBC का दर्जा, केंद्र डाल रहा अडंगा - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बंगाल : राज्य सरकार कुर्मियों को देना चाहती है OBC का दर्जा, केंद्र डाल रहा अडंगा

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

कोलकाता. बंगाल की राज्य सरकार ने कुर्मी जाति के सदस्यों को अन्य पिछड़े वर्ग में शामिल करने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है. राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले भी कुर्मी जाति को ओबीसी में शामिल करने की अनुमति के लिए केंद्र को लिखा था लेकिन केंद्र ने प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया. इस प्रकार राज्य सरकार एक बार फिर केंद्र को पत्र लिखकर इस विषय पर विचार कर रही है.



केजरीवाल सहित आप नेताओं के खिलाफ CBI में केश दायर

बता दें कि राज्य सरकार के दो मंत्री चुरामुनी महतो और शांतिराम महतो ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की थी कि कुर्मी जाति को ओबीसी में शामिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. कुर्मी जाति के कई सदस्यों ने भी प्रस्ताव के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से संपर्क किया था.

हाईकोर्ट : संविधान से ऊपर नहीं कोई भी पर्सनल लॉ



एक अधिकारी के मुताबिक, कुर्मियों को बेहद लाभ होगा अगर वे ओबीसी की सूची में स्थान हासिल करने में सफल होते हैं. वर्तमान में राज्य में ओबीसी की सूची में 632 जातियां और समुदाय हैं और इससे उनके उत्थान में मदद मिली है.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts