बस्ती : फर्जी आईपीएस पुलिस के हत्थे चढ़ा - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बस्ती : फर्जी आईपीएस पुलिस के हत्थे चढ़ा

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बस्ती : फर्जी आईपीएस बनकर लोगों को ठगता था अब जेल में चक्की पीसेगा। जी हां बस्ती पुलिस ने फर्जी आईपीएस बताकर लोगों को ठगने वाले एक अभियुक्त कों गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन अदद मोबाइल और तीन सिमकार्ड बरामद किये गये हैं। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। प्रेस ब्रीफिंग में एसपी शैलेष पाण्डेय ने बताया कि आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया इलाके का रहने वाला अनिल मिश्रा यूपी समेत राजस्थान और उत्तराखण्ड में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जालसाज को कोतवाली थाना क्षेत्र के मूड़घाट से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अनिल मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा निवासी भानीपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है। उन्होने आॅफ द रिकार्ड यह भी बताया कि मूड़घाट स्थित कबीर मठ के जमीनी विवाद के सिलसिले में उसने खुद को महाराष्ट्र कैडर को आईपीएस बताकर उन्हे भी फोन किया था, बात के दौरान उसने यह भी बताया कि यूपी इलेक्शन में वह आब्जर्वर बनकर बनारस आया है, बस यहीं उन्हे शक हो गया और उन्होने निर्वाचन आयोग में फोन लगाकर सच्चाई का पता किया। पता चला इस नाम को कोई आब्जर्वर नही। उन्होने यह भी पता किया कि इस नाम को कोई आईपीएस नही है। अभियुक्त ने खुद अपने इर्दगिर्द ऐसा जाल बुन दिया कि खुद इसमें फंस गया। एसपी ने बताया कि अभियुक्त के कनेक्शन का पता लगाया जा रहा है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts