बस्ती : रुधौली में लगा सुरक्षित मातृत्व अभियान का शिविर - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बस्ती : रुधौली में लगा सुरक्षित मातृत्व अभियान का शिविर

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बस्ती.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से प्रत्येक माह के 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जांच शिविर लगाने का प्रावधान है.

आज इस जांच शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली में हुआ जिसमें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान की नियमित चाँचे, सभी प्रसव पूर्व ,प्रसव एवं प्रसवोत्तर सेवाओं की निशुल्क जांच की गई.

जांच शिविर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे चला जिसमें 51 महिलाओं का जांच डॉ. शिपा खान,डॉ.भावना गुप्ता एवं डॉ.बी .एच्. रिजवी के द्वारा किया गया. इन सभी महिलाओं की जांच में एक हाई रिस्क पेसेंट का पता चला जिसके बेहतर स्वास्थ्य के लिए बस्ती रेफर कर दिया गया है.

रिपोर्ट : विनय प्रताप सिंह

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts