बस डिपो में मिलेगी वाईफाई की सुविधा, भ्रष्टो पर होगी कार्यवाही –स्वतंत्र देव - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बस डिपो में मिलेगी वाईफाई की सुविधा, भ्रष्टो पर होगी कार्यवाही –स्वतंत्र देव

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ .उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की साफ़ सुथरी छबी को लेकर परिवहन विभाग के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी शसंकित है .
विगत दिनों प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देशन में यूपी भर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत परिवहन मंत्री ने अपने कार्यालय का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय का भ्रमण कर खामियां देखीं और स्वच्छता की कर्मचारियों को शपथ दिलाई.
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

जिसके उपरान्त परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने परिवहन कार्यालय का निरिक्षण किया तो कई खामियां देखने को मिलीं. यहां गंदगी देख वह भड़क गए, कार्यालय को कर्मचारियों ने पीकदान बना रखा था.उन्होंने साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं.
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने इस दौरान कहा कि बस डिपो पर वाईफाई की सुविधा मिलेगी. समय के अनुसार बसों का संचालन किया जायेगा,साथ ही लापरवाही करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. गांवों को मिनी बस सुविधा से जोड़ा जायेगा.
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लगातार परिवहन बिभाग की कमियों पर निगाह जमाते हुए बसों का औचक निरिक्षण कर रहे है .

Share This.

Related posts

One Thought to “बस डिपो में मिलेगी वाईफाई की सुविधा, भ्रष्टो पर होगी कार्यवाही –स्वतंत्र देव”

  1. बहुत

    बहुत बढिया कार्य ,ईमानदारी की सोच के लिए आपका दिल से धन्यवाद

Comments are closed.