बिहार की तर्ज पर होगा महागठबंधन का घोषणा पत्र - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बिहार की तर्ज पर होगा महागठबंधन का घोषणा पत्र

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack




लखनऊ .उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन होता है, तो कांग्रेस अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी नहीं करेगी. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का संयुक्त घोषणा पत्र जारी  होगा.विहार विधानसभा चुनाव में भी महागठबंधन ने संयुक्त घोषणा पत्र ही  जारी किया था.बिहार की ही रणनीति पर उत्तर प्रदेश के चुनाव को लड़ने की योजना पर अमल चल रहा है .कांग्रेस रणनीतिकार मानते हैं कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुट के साथ गठबंधन पर बातचीत अंतिम दौर में हैं.शुक्रवार को समाजवादी पार्टी और चुनाव चिन्ह साइकिल पर चुनाव आयोग के फैसले के बाद औपचारिक तौर पर गठबंधन का ऐलान हो सकता है.



एक हिंदी अखबार के मुताबिक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ती है, तो बिहार की तर्ज पर दोनों पार्टियों का संयुक्त घोषणा पत्र होगा। बिहार में नीतीश निश्चय, प्रगति के सात सूत्र  की तरह पार्टी नेता उत्तर प्रदेश में ‘विकास के दस सूत्र जारी करने की संभावना जता रहे हैं.इनमें कांग्रेस की पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान यात्रा की मांग शामिल होंगी.कांग्रेस किसान यात्रा के दौरान तीन प्रमुख मांगे थी. किसानों का कर्जा माफी, बिजली का बिल हॉफ और फसल के पूरे दाम. इन तीनों को संयुक्त घोषणा पत्र में जगह मिलेगी. वहीं, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्मार्ट फोन जैसी महत्व पूर्ण घोषणाएं और वादे भी विकास के सूत्रों का हिस्सा होगें.

गठबंधन की स्थिति में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की संयुक्त रैलियां भी होगीं. प्रदेश कांग्रेस के नेतावो का कहना है कि  पार्टी दोनों स्थितियों के लिए तैयारी कर रही है, क्योंकि, प्रचार शुरू होने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है.

loading…

Share This.

Related posts