बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बस्ती : बीमा कम्पनी की पॉलिसी के जरिये रकम दूनी करने की लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेष पाण्डेय ने बताया कि अभियुक्त फर्जी दस्तावेजों से बैंकों में खाते खोलकर उसमें पैसे जमा कराते थे। अभियुक्तों की चंगुल में फंसा व्यक्ति जैसे ही उसमें रकम ट्रांसफर करता था, तुरन्त वे खाते से धनराशि निकाल लेते थे जिससे पुलिस के हरकत में आने से पहले रकम उनके हाथ में आ जाये। अभियुक्तों ने बस्ती के मंजर हसन को अपना शिकार बनाया। बीमा कम्पनी के इन्श्योरेन्स के नाम अभियुक्तों ने मंजर से 64 लाख की ठगी की। मंजर हसन की शिकायत पर हरकत में आयी पुलिस ने अभियुक्तों को ढूढ़ निकाला।

एएसपी रोहित मिश्र के पर्यवेक्षण में निरीक्षक क्राईम ब्रान्च आर0के0 राय व साइबर सेल प्रभारी पंकज पाण्डेय की टीम ने अभियुक्तों को बड़ेवन पुल के नीचे सड़क पर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में एक दीपक कुमार मिश्रा पुत्र नीरज मिश्रा निवासी ई डी-2ए झंडा चौक, बसुन्धरा एन्क्लेव, पूर्वी दिल्ली, मूल पता ग्राम कोयलरव पोस्ट देवहार थाना आन्द्रथाड़ी जनपद मधुबनी बिहार तथा दूसरा कौशल सिंह कुशवाहा पुत्र थान सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम शिवाजी नगर बाबरपुर थाना कोतवाली अजीतमल जनपद औरैया उत्तर प्रदेश हाल मुकाम चैड़ा रघुनाथपुर सेक्टर 22 नोएडा जनपद गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। इनके पास से ठगी के 102950 रूपये नकद, विभिन्न बैंकों के फर्जी एकाउण्ट (पासबुक), तीन अदद मोबाईल तथा एक अदद आधार कार्ड बरामद किया गया है।

पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगो ने कोटक महेन्द्रा की पॉलिसी का अधिकारी बनकर कम्पनी से डाटा प्राप्त कर मन्जर हसन से पॉलिसी दुगुना कराने के नाम पर भिन्न भिन्न खातो में 64 लाख रूपया मांगा। हम लोगो द्वारा फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर तथा अन्य पॉलिसी कम्पनियों से गलत तरीके से डाटा प्राप्त कर सम्बन्धित को कॉल करते है तथा उन्हे गलत प्रलोभन देकर अपने खाते में पैसा मंगावते है। अबतक हम लोगो ने भिन्न-भिन्न लोगो से लगभग डेढ़ करोड़ रूपया धन अर्जन किये है। अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे जेल भेज दिया गया।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts