बूथ लेबल पर महिलाओ को जोड़ेगी सांसद डिम्पल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बूथ लेबल पर महिलाओ को जोड़ेगी सांसद डिम्पल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack




लखनऊ.पार्टी और परिवार की  जंग के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी सांसद पत्नी डिम्पल यादव के साथ चुनावी वैतरणी पार करने की तैयारी में जुट गये है .


सपा विधायक के भाइयों के बिरुद्ध गोंडा पुलिस ने घोषित किया ईनाम

चुनावी तैयारी हेतु उन्होंने एक जुझारू टीम बनाकर टीम के सदस्यों को जिम्मेदारी भी दे दी है . मुख्यमंत्री अखिलेश की इस में पत्नी डिम्पल यादव के साथ –साथ  आलोक रंजन, राम गोपाल यादव, किरनमय नंदा, नरेश अग्रवाल, रामगोविंद चौधरी  विक्रम सिंह, बृजेश यादव और पंखुड़ी पाठक शामिल हैं.

मुलायम की अकड़ हुई ढीली , अब खुद करेंगे अखिलेश से बात

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्नी सांसद डिम्पल यादव को सोशल कैम्‍पेनिंग के सुपरविज़न की जिम्मेदारी दी है. सोशल कैम्‍पेनिंग के सहारे डिम्पल बूथ लेवल पर महिलाओं को सपा से जोड़ने और अधिक से अधिक योजना प्रमुख बनाने की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी.

राष्ट्रीय सचिव रही पंखुडी पाठक को भी सोशल कैम्‍पेनिंग की जिम्‍मेदारी दी गई है. जो लखनऊ में काम कर रही 100 प्रोफेशनल्स की टीम का एक हिस्सा हैं.

loading…

Share This.

Related posts