बैसवारा मीडिया क्लब द्वारा होली मिलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बैसवारा मीडिया क्लब द्वारा होली मिलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

रायबरेलीःलालगंज कस्बे के युवराज गेस्ट हाउस में बैसवारा मीडिया क्लब के तत्वाधान में होली मिलन एवं सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, समाजसेवी मुकेष सिंह, राजद नेता अषोक सिंह, एसडीएम सुलतान अषरफ सिद्धिकी, सीओं वरूण सिंह, डा0 रजत चैरसिया, ईओ अजीत कुमार व कोतवाल धनन्जय सिंह को अंग वस्त्र , प्रसस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सरेनी क्षेत्र के वर्तमान विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ाता है। बैसवारा क्षेत्र अपनी सांस्कृतिक विषेशताओं के लिये जाना जाता है। सभी जाति धर्म के लोगो ने मिलजुलकर होली के इस पावन पर्व पर आपसी मतभेद भुलाकर त्योहार की सार्थकता साबित कर दिया है। अपने को सामान्य जनसेवक बताते हुए गरीबो व पीड़ितो तथा क्षेत्र के विकास के लिये सदैव तत्पर रहने का ऐलान किया। उन्होने कहा कि ईमानदारी व कड़ी मेहनत की बदौलत जनता ने उन्हे विधानसभा तक पहंुचाया है। चुनाव पूर्व किये गये सभी वादे पूरे करने के लिये वे कटिबद्व है तथा अधिकारियेां को भी जनता की सेवा के लिये सदैव ईमानदारी से तत्पर रहना होगा। चुनाव में भितरघातियों एवं उनके आगे पीछे चलकर अधिकारियों पर रौब जमाने वाले लोगो को बेनकाब करने तथा ऐसे चाटुकार लोगो से अधिकारियों व जनता को सजग रहने की भी सलाह दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विषिश्ट अतिथि बैसवारा विकास समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी मुकेष सिंह ने कहा कि इस समारोह में वे एक राजनैतिक व्यक्ति के रूप में नही बल्कि इस क्षेत्र के समाजसेवी के रूप में उपस्थित है। बैसवारा क्षेत्र ने जमीनी नेता विधायक के रूप में चुना है। वे इस क्षेत्र के लोगो की सामाजिक व विकास के लिये सदैव अनेको कार्य करते आ रहे है और भविश्य में भी ऐसे कार्य वे करते रहेगें। बैसवारा मीडिया क्लब द्वारा होली मिलन का यह अद्वुभुत कार्यक्रम अपने आप में अनूठा है यह इस क्षेत्र की परम्परा को जीवांत रखेगा।

इसके पूर्व मंचासीन अतिथियों का बैसवारा मीडिया क्लब के अध्यक्ष वरिश्ठ पत्रकार षेरबहादुर सिंह ने सभी को अबीर गुलाल लगाते हुए माल्यापर्ण का सभी का स्वागत किया। वरिश्ठ पत्रकार रवीद्र सिंह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। वरिश्ठ पत्रकार अवनींद्र पाण्डेय, सुरेष श्रीवास्तव, षीतला गुप्ता, अतुल त्रिपाठी, षषिराज पटेल, अनंत विजय सिंह, धनेश प्रताप सिंह, अमरेष मिलन, सौरभ त्रिवेदी, आदित्य मिश्रा, पंकज जायसवाल, योगेंद्र त्रिवेदी, अखिलेष सिंह, राघवेंद्र सूर्यवंषी सहित भारी संख्या में मौजूद पत्रकारो ने अतिथियों का गुलाब की पखुडियों तथा फूल मालाओं से कार्यक्रम को रंगारंग कर दिया। इस मौके पर सुरेष नारायण सिंह, डा0 संजीव कुमार, प्रो0 सत्यनारायण सिंह, के0सी0 गुप्ता, दीप प्रकाष षुक्ला, राहुल भदौरिया,राजू तिवारी, मनोज फेें्रचाईजी, मनोज सोनकर, संजय सिंह प्रधान, धीरेंद्र भदौरिया, प्रो0 अरूण कुमार सिंह, डा0 ओपी सिंह, डा0 एमडी सिंह, प्रो0 बैजनाथ विष्वकर्मा, अमरपाल सिंह, संतोश सिंह, महेष षर्मा, भैरव सिंह, षिवगोपाल सिंह, ओम प्रकाष सर्राफ, डा0 राजू, गयास बेग, इस्माईल भुट्टो, हरिप्रताप सिंह राजू, आषीश प्रताप सिंह, विष्वास बहादुर, षेखर यादव, राजेष फौजी, डा0 निरंजन राय, रामप्रताप सिंह, सुरेष सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य एवं प्रबुद्वजन मौजूद रहे।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts