भाजपा ने जारी किया लोक लुभावन घोषणा पत्र - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

भाजपा ने जारी किया लोक लुभावन घोषणा पत्र

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ .भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लि्ए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर विस्तृत प्रकाश डाला .अमित  शाह ने कहा कि ये तय हो जाएगा कि जनता पांच साल के लिए किसको प्रदेश की बागडोर देने वाली है.भाजपा ने चप्पे-चप्पे पर जाकर जो फीडबैक लिया है उसके आधार पर कह सकते हैं कि अगली सरकार भाजपा की बनने जा रही है.अमित शाह ने कहा, कॉलेज के छात्र, महिला, मजदूर, पिछड़े, दलित और गरीब सबकी आकांक्षा को जानने की कोशिश किया गया . इसके लिए 10 करोड़ लोगों से संपर्क किया गया .
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा हम यूपी को प्रगतिि की ओर ले जाना चाहते हैं.हमने कभी जाति. की राजनीति़ नहीं की, कालेधन के खिलाफ हमने अभियान चलाया. आजादी के बाद पहली बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी.80 में से 73 यूपी में न मिलती तो केंद्र में भाजपा की सरकार न बनती. उन्होंने कहा ‌किद मेनीफेस्टो को 9 भागों में बांटा है और इसमें किधसानों का खास खयाल रखा है. इस घोषणापत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र नाम दिगया गया है.
घोषणापत्र में प्रमुख –

  • किसानों का कर्ज माफ होगा और उनसे ब्याज नहीं लिलया जाएगा.
  • किसानों का फसली ऋण शत-प्रति्शत माफ होगा.
  • भूमि‌हीन मजदूरों को 2 लाख का बीमा.
  • बुंदेलखंड को विनशेष प्राथमितकता.
  • डेढ़ लाख पुलिस के खाली पद भरे जाएंगे.
  • हर व्यक्तिु की रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर भरी जाएगी.
  • यांत्रिक कत्लखाने तत्काल बंद होंगे.
  • हर जिरले में एंटी भूमाफिंया टास्क फोर्स.
  • खनन माफि‌याओं के लिमए भी टास्क फोर्स.
  • सभी विफश्वविाद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई.
  • 24 घंटे बिओजली, सबको साफ पानी.
  • बिीना भेदभाव लैपटॉप और एक साल तक 1 जीबी डाटा फ्री.
  • शिीक्षामिभत्रों की समस्याओं का समाधान.
  • नए एयरपोर्ट का निवर्माण करेंगे.
  • प्रदेश में मेट्रो का विॉिस्तार.
  • गरीब कल्याण कार्ड जारी कर हर गरीब की मदद.
  • 500 करोड़ का छात्रवृत्तिी कोष.
  • गरीब घर में बेटी पैदा होते ही 5 हजार की मदद.
  • 12वीं तक की ‌शििक्षा मुफ्त.
  • पर्यटन स्थलों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ेंगे.
  • डायल 100 योजना को अपडेट करेंगे.
  • वर्ग 3 व वर्ग 4 की भर्ति यों में इंटरव्यू समाप्त.
  • 3 नई महिकला बटालिटयन बनेंगी.
  • 2019 तक हर घर में पहुंचेगी बििजली.
  • नए मेडिसकल कॉलेज व अस्पताल बनेंगे.
  • 150 करोड़ रुपये की लागत से डेयरी विकास की स्थापना की जाएगी.
  • बाढ़ से बचने के लिए नदियों और बांधों की होगी डी-सिल्टिंग, नए बांधों बनेंगे.
  • हर खेत को पानी देने के लिए 20 हज़ार करोड़ से बनेगा ‘मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई फंड’.
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ हर इच्छुक व जरूरतमंद किसान को मिलेगा.
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की होगी व्यवस्था.
  • भूमिहीन कृषि मज़दूरों को गौधन योजना के तहत मिलेंगे दुधारू पशु.
  • 2022 तक उत्तर प्रदेश के किसानों की कृषि आमदनी को दोगुना करने के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया जाएगा.
  • भविष्य में गन्ना किसानों को फसल बेचने के 14 दिनों के भीतर पूरा भुगतान सुनिश्चित करेगी सरकार.
Share This.

Related posts