भाजपा में ठगे गए स्वामी प्रसाद मौर्या,अब कांग्रेस की ओर
Search

भाजपा में ठगे गए स्वामी प्रसाद मौर्या,अब कांग्रेस की ओर

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack




लखनऊ,बहुजन समाज पार्टी में अहम् ओहदे पर शुमार रहे स्वामी प्रसाद मौर्या को ३० सीटो का लालीपाप देकर भाजपा ने तोड़ तो लिया था किन्तु अब दलबदलू स्वामी प्रसाद मौर्य की मुरादो पर भाजपाईयो ने पानी फेर दिया है,भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने टिकट बितरण के ऐन मौके पर पीछले ५ दिन से स्वामी प्रसाद मौर्या के गुहार के बाद भी मिलने का समय तक नहीं दिया है ऐसें में स्वामी प्रसाद मौर्या अब भाजपा से आगबबूला है जिसके कारण स्वामी प्रसाद मौर्य ने अमित शाह पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह ने 30 सीटों का लालच देकर बसपा छुड़वायी थी मगर अब 3 सीट भी नहीं दे रहे हैं एक न्यूज़ चैनेल के अनुसार खुद की अहमियत कम होता देख स्वामी प्रसाद मौर्या भाजपा के कमल को तिलांजलि देकर पंजे की सवारी को बेताब है.

मुलायम को चित्त कर अखिलेश ने किया साईकिल पर कब्ज़ा
चैनेल के अनुसार .भारतीय जनता पार्टी ने बसपा के नेता बिरोधी दल रहे स्वामी प्रसाद मौर्या को ३० सीटो का लालीपाप एव पार्टी में बड़ा पद देने का वादा कर बहुजन समाज पार्टी को छोड़ कर भाजपा में शामिल होने का न्योता दिया था.स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा के प्रमुख नेतावो के कहने पर ही लखनऊ में एक बड़ी रैली का आयोजन कर अपनी ताकत का एहसास करवाया था जिस रैली को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संबोधित किया था. आज स्वामी प्रसाद मौर्य की स्थिति एक कहावत को चरिरार्थ कर रही है –
“धोबी का कुत्ता न घर का – न घाट का”.

बताया जा रहा है की भाजपा ने स्वामी प्रसाद मौर्या को ३० सीटो के लालीपाप के बदले अब २ सीट पर ही समेटना चाहती है.भाजपा के इस बेवकूफ बनाने के तरीके को लेकर पूर्व बसपाई स्वामी प्रसाद मौर्या पुनः बसपा में वापसी की कोसिस कर चुके है किन्तु बसपा प्रमुख ने स्पस्ट मना कर दिया जिसके बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य कांग्रेस की ओर जुगाड़ में लगे है.जिस हेतु स्वामी प्रसाद मौर्या कांग्रेस के नेताओ के संपर्क में है.


loading…

Share This.

Related posts