भारत ने की सर्जिकल स्ट्राईक-4 आतंकी कैंप ध्वस्त - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

भारत ने की सर्जिकल स्ट्राईक-4 आतंकी कैंप ध्वस्त

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

विदेश मंत्रालय और डीजीएमओ के संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में ये खुलासा किया की कल रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 4 आतेकी कैंप को ध्वस्त कर  दिया है यह सर्जिकल स्ट्राईक कल रात किया गया और पाकिस्तान के डीजीएमओ को जानकारी दे दी गई है। डीजीएमओ ने बताया की जानकारी मिली थी पीओके में 4 लाॅचिंग पैड पर आतंकी इकठ्ठा थे जहाँ पर आतंकी भारत के कई बडे शहरों में आतंकी हले के फिराक में थे।डीजीएमओ ने बताया कि पाकिस्तान लगातार भारत के द्वारा दिए गए आतंकी कैंपों के बारे में जानकारी को दरकिनार करता रहा । 2004 में पाकिस्तान ने कहा था कि वो अपनी धरती का उपयोग आतंकवाद के खिलाफ नही होने देगा जिसका पाकिस्तान उंल्ंघन कर रहा था।

रात को 2.30 बजे पहली सर्जिकल स्ट्राईक की गई। करीब 35-40 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी खुद वार रुम में जाकर सारी जानकारी ली थी। 2 घंटे से ज्यादा वार रुम में रुके मोदी ने सर्जिकल स्ट्राईक की इजाजत दी थी। पाकिस्तान आकुपाईड कश्मीर के, केल भींबर और लीपा में किया गया भारतीय सेना ने आॅपरेशन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा की कांग्रेस पार्टी  देश की सुरक्षा में सरकार के साथ है |आर एस एस के राम माधव ने पाक को चेतावनी दी की आदतों से बाज आए पाक |इस मुद्दे पर राजनीतक दलों की बैठक दिल्ली में आज ,पाकिस्तान से सटे राज्यों में भी बैठक जारी|

Share This.

Related posts