मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव लखनऊ-आगरा एक्सलप्रेसवे पर खुद चलाया गाड़ी - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव लखनऊ-आगरा एक्सलप्रेसवे पर खुद चलाया गाड़ी

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ. मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव के  लिए शनिवार को लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे का ट्रैफ़िक पहली बार खोला गया। हर बर्ष की भांति इस बर्ष अखिलेश यादव दिवाली मनाने अपने क़ाफ़िले के साथ लखनऊ से सैफई के लि‍ए रवाना हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद गाड़ी ड्राइव की। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे होगा देश का पहला रोड रनवे.

क्या है लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे का ख़ास –

.इस एक्‍सप्रेसवे के लिए दावा किया गया है कि  गाड़ी चलाने में किसी तरह का झटका नहींलगेगा।

. ड्राइविंग के दौरान गाड़ी में रखे गिलाश से पानी छलक कर बाहर नहीं गिरेगा

. 302 किमी लंबा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे देश का पहला रोड रनवे होगा, जहां से फाइटर प्लेन उड़ान तो भरेंगे ही, वहीं उनकी पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।

. इसके बाद भारत भी उन देशों में शुमार हो गया, जहां एक्सप्रेसवे से टेकऑफ और लैंडिंग की जा सकेगी। इसमें 3 किमी में रनवे बना है।

कहां-कहां से गुजरा एक्सप्रेसवे-
.लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर नगर,

उन्नाव, हरदोई और लखनऊ जिले से निकली है।
.एक्सप्रेस-वे में आठ लेन डिवाइडर कैरिज-वे, मुख्य यातायात मार्गों के लिए इंटरचेंज, पैदल यात्रियों के लिए अंडरपासेज, सर्विस रोड और ग्रीन बेल्ट बना है।
. सड़क के दोनों ओर दो-दो जगह विश्राम गृह, पेट्रोल पंप, सर्विस सेंटर, भोजनालय बने हैं।
.इसका निर्माण 5 पैकेजों में कराया गया है। एक्सप्रेस-वे आगरा के ग्राम एत्मादपुर मदरा से शुरू

होकर लखनऊ में मोहान रोड के ग्राम सरोसा-भरोसा पर खत्म होगा।

 

Share This.

Related posts