मोदी के फौलोअर्स में गिरावट जारी - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

मोदी के फौलोअर्स में गिरावट जारी

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नईदिल्ली . 500 और 1,000 के नोटों को बैन करने के भारत सरकार के  ऐलान के बाद देश भर में इसकी मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कई लोगों ने इसे काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक कहा तो कई ने इसे परेशान करने वाला फैसला बताया. इसका असर बैंकों और एटीएम में देखने को तो मिल ही रहा है साथ ही ट्विटर पर भी इसका असर देखने को मिल रहा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई  मोदी के ट्विटर पर काफी पहले से ऐक्टिव हैं, लेकिन इस ऐलान के बाद उनके फौलॉअर्स में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की थर्ड पार्टी डेटा अनालिटिक वेबसाइट ट्विटर काउंटर के डेटा के मुताबिक 9 नवंबर नरेंद्र मोदी के ट्विटर फौलोअर्स में से लगभग 3 लाख यूजर कम हो गए हैं.

दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले तक नरेंद्र मोदी के ट्विटर फौलोअर्स में लगातार इजाफा देखने को मिला है, क्योंकि अनालिटिक वेबसाइट में लगातार बढ़ोतरी दिखती है.

Share This.

Related posts