यूपी की राजनीति में अब सुधार की जरुरत है - नीतीश - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

यूपी की राजनीति में अब सुधार की जरुरत है – नीतीश

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

देवरिया |जनतादल यूनाइटेड के सुप्रीमो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उत्तर प्रदेश के देवरिया में राजनैतिक कार्यकर्ता सम्मलेन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से पूछा- बिहार में महागठबंधन छोड़कर क्यों भागे? बताना चाहिए था। नीतीश ने कहा कि यूपी की राजनीति में अब सुधार की जरुरत है। अब यहां के लोग भी बदलाव चाहते हैं।यूपी की सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बांटने की राजनीति से अब काम नहीं चलने वाला है, जनता के लिए काम करके दिखाना पड़ता है। यहां अब लोगों को एक-दूसरे से लड़वाने की और बांटने की राजनीति बहुत हो गई अब सुधार की जरुररत है, देश आगे तभी बढेगा जब लोगों में आपस मे सादभाव होगा।न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attackन्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
जद यू सुप्रीमो नीतीश ने कहा कि यहां केवल कुर्सी की राजनीति चलती है और इसी के लिए लोग लड़ते रहते हैं। मुलायम यादव को नेता मानने से उनके घर वाले ही अब इंकार कर रहे हैं। हम एकता की राजनीति में विश्वास करते हैं।शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आगे आने की अपील की। मुख्यमंत्री ने महिलाओं को इस अभियान का बीड़ा उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में शराबबबंदी के लिए लोगों को जागरूक करने की जरुरत है।उत्तर प्रदेेश में 2017 के विधान सभा चुनाव में अपनी धमक बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज देवरिया के पथरदेवा में जदयू के गोरखपुर मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बिहार में शराबबंदी के मुद्दे पर मिली सफलता के बाद पार्टी बिहार से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहती है। इस दृष्टि से यह सम्मेलन महत्वपूर्ण था।देवरिया के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुशीनगर में भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर भी गए।

Share This.

Related posts