योगी के मंत्री : एक भी रुपए स्कूलों को नहीं दूंगा-सुरेश पासी - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

योगी के मंत्री : एक भी रुपए स्कूलों को नहीं दूंगा-सुरेश पासी

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

अमेठी. उत्तर प्रदेश की सत्ता की बागडोर सँभालते के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षा व्यवस्था पर जोर देने की बात कर रहे है लेकिन उनके ही मंत्री शिक्षा के लिए एक भी रूपया ना देने की सार्वजनिक बात कर रहे है. योगी के इस मंत्री के सार्वजनिक वयान दिए जाने के बाद विरोध हो रहा है.

उक्त मामला अमेठी का है जहाँ योगी सरकार में राज्यमंत्री और जगदीशपुर के विधायक सुरेश पासी ने कहा कि मैं अपनी निधि से एक भी रुपए स्कूलों को नहीं दूंगा. राज्यमंत्री सुरेश पासी सोमवार को जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर पहुंचे थे. जहाँ अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ईमानदारी से करुंगा. लेकिन 5 साल के कार्यकाल में विधायक निधि का एक रुपए धन स्कूलों को नहीं दूंगा. निधि का सारा धन बिजली, पानी और सड़क पर खर्च करूंगा, जिससे गांवों का सर्वांगीण विकास हो सके.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts