योगी सरकार : 41 IAS का स्थानान्तरण - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

योगी सरकार : 41 IAS का स्थानान्तरण

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 41 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए, जिसमें सात जिलों के जिलाधिकारी और आठ मंडलायुक्‍त शामिल हैं.

जिन मंडलों के मंडलायुक्‍त बदले हैं उसमें लखनऊ, इलाहाबाद, आगरा, झांसी, चित्रकूट, देवीपाटन, बरेली और मेरठ शामिल हैं. गोरखपुर, बस्‍ती, संतकबीरनगर, कानपुर देहात, जालौन, शाहजहांपुर, मिर्जापुर के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं. राजीव रौतेला गोरखपुर के नए डीएम और आशीष गोयल इलाहाबाद के कमिश्नर, अरविंद सिंह को बस्‍ती का डीएम बनाया गया, लखनऊ और मेरठ मंडलों के नए कमिश्नर, एलडीए के उपाध्यक्ष सत्‍येंद्र सिंह यादव हटाए गए और आईएसएस अधिकारी योगेश शुक्‍ला को नया राज्‍य संपत्ति अधिकारी बनाया गया.

बीफ पर दोगली नीति अपना रही भाजपा – जावेद जाफरी

इलाहाबाद के कमिश्नर राजन शुक्‍ला को प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा के महत्‍वहीन पद पर भेजा गया. पीएन सिंह को एलडीए का उपाध्यक्ष बनाया गया है. अमित गुप्‍ता को झांसी का कमिश्नर और आलेाक कुमार तृतीय को चित्रकूट का कमिश्नर बनाया गया. सुधीर कुमार दीक्षित सचिव चिकित्‍सा शिक्षा और मुरली मनोहर लाल सचिव चिकित्‍साएवं स्‍वास्‍थ्य बनाए गए.डॉ. प्रभात कुमार को ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्‍सप्रेस वे का सीईओ बनाया गया है. के राममोहन राव आगरा के नए कमिश्नर बनाए गए हैं.

योगीराज : पुलिस चौकी में घुसकर महिला को गोली मारी

देखे पूरी लिस्ट –

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts