रायबरेली : सेवानिवृत आईपीएस राजू बाबू सिंह का हुआ सम्मान - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

रायबरेली : सेवानिवृत आईपीएस राजू बाबू सिंह का हुआ सम्मान

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बछरांवा.दयानन्द पी जी कालेज बछरांवा रायबरेली में पूर्व आईपी एस राजू बाबू सिंह सिंह का रायबरेली क्षेत्र के गणमान्य नागरिको द्वरा भब्य सम्मान किया गया.

सम्मान समारोह में उपस्थित वक्ताओ ने कहा कि आईपीएस राजू बाबू सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान जाती धर्म ,ऊच नीच के भेदभाव से दूर रहकर आम जनों ,गरीब किशानो को न्याय दिलाया है ,जो काबिले तारीफ़ है .इस मौके पर चांदी का मुकुट पहनाकर आईपीएस राजू बाबू सिंह को सम्मानित किया गया . न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

उक्त अवसर पर के एन सिंह सी डी ओ कुशीनगर,पी एन सिंह विशेष सचिव गृह,आशा राम वर्मा, राजेश वर्मा निजी सचिव,अरुण कुमार पटेल एडवोकेट सदस्य लखनऊ विश्वविद्यालय कोर्ट,पंकज सचान मुख्य सम्पादक राइजिंग पॉलिटिक्स, मानसिंह पटेल संस्थापक सदस्य अपना दल/अधक्ष्य सरदार बल्लभभाई पटेल संस्थान रायबरेली,रामशंकर चौधरी पूर्व प्रमुख,कमलाकर वर्मा पूर्व प्रमुख,पूनम वर्मा पूर्व प्रमुख,बाराती लाल पूर्व चेयरमैन,अमरसिंह प्रबन्धक सरदार पटेल महाविद्यालय सेंहगों,पूर्व बैंक अधिकारी लाल चन्द कनौजिया,पूर्व अधक्ष्य कूर्मि समाज रामहर्ष वर्मा,आर पी चौधरी,प्रमुख समाजसेवी बी डी सिंह,विनोद प्रधान सेंहगों,भोला प्रधान गौहन्ना,राम सजीवन चौधरी एडवोकेट,रामकिशुन पटेल,राजकुमार चौधरी,अमन सिंह,आयोजक संजय सिंह तथा कूर्मि समाज रायबरेली/पटेल जनकल्याण मंच बछरांवा के पदाधिकारी तमाम ग्राम प्रधान,बी डी सी सदस्य,किसान यूनियन के पदाधिकारी,राजनैतिक जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.




न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

इसके पश्चात लखनऊ रोड स्थित बृजेश वर्मा द्वारा संचालित अराध्या हॉस्पिटल का उद्घाटन भी राजूबाबू सिंह एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सुधा सिंह के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ .

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts