लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन आज ,यातायात परिवर्तित - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन आज ,यातायात परिवर्तित

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ .उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 32वीं वाहिनी परिसर में मेट्रो रेल ट्रायल रन का उद्घाटन करेंगे. जिसके चलते यातायत में परिवर्तन किया गया है.

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज  सुबह 11 बजे मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ करेंगे. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मेट्रो में सफ़र भी करेंगे. उद्घाटन अवसर  पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह भी मौजूद रहेंगे.

एएसपी यातायात हबीबुल हसन के अनुसार यातायात की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी.

  • कानपुर रोड से हरदोई/सीतापुर को जाने वाले भारी वाहन जुनैबगंज तिराहे से बाएं मुड़कर कटिबगिया होते हुए मोहन रोड से दाहिने मुड़कर वाया शकुन्तला देवी विश्वविद्यालय बुद्धेश्वर चौराहा, दुबग्गा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • कानपुर रोड से फैजाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन वाया शहीद पथ कमता तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • सुल्तानपुर एवं रायबरेली व फैजाबाद की ओर से हरदोई की ओर जाने वाले भारी वाहन वाया शहीद पथ, शहीद पथ मोड़ से बांए मुड़कर जुनाबगंज तिराहे मुड़कर वाया कटिबगिया मोहान रोड, बुद्धेश्वर चौराहा होकर जाएंगे.
  • हरदोई/सीतापुर से अवध चौराहा होकर कानपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन बुद्धेश्वर चौराहे/तिकोनिया तिराहा (वफार्नी मंदिर) से दाहिने मुड़कर डॉ. शकुंतला देवी विश्वविद्यालय के सामने से होकर वाया मोहान रोड, कटिबगिया जुनाबगंज होकर कानपुर की ओर जा सकेंगे.
  • रोडवेज बसों का संचालन वाया शहीद पथ रमाबाई रैली स्थल ढाल, बंगलाबाजार, जेल हाउस चौराहा, फतेहअली, टीएन बाजपेयी चौक होकर कानपुर से लखनऊ के मध्य चलेंगे, अवध चौराहे से होकर रोडवेज बसों का संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित होगा.
  • चारबाग से फैजाबाद, सुल्तानपुर, हरदोई, बहराइच की ओर जाने वाले वाया फतेहअली, जेल हाउस चौराहा, बगलाबाजार चौराहा, तेलीबाग चौराहा होकर शहीद पथ/शहीद पथ के अंडर पास होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
Share This.

Related posts