वाहन, ट्रैक्टर कंपनियों को 8000 करोड का कारोबारी नुकसान - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

वाहन, ट्रैक्टर कंपनियों को 8000 करोड का कारोबारी नुकसान

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नई दिल्ली. महिंद्रा ऎंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका के अनुसार नोटबंदी के कारण नवंबर व दिसंबर में भारतीय वाहन व ट्रैक्टर खंडों को 8000 करोड रूपये का कारोबारी नुकसान हुआ.

गोयनका ने कहा कि पिछले साल सितंबर व अक्टूबर में अच्छे त्योहारी सीजन के बाद वाहन उद्योग की बिक्री मजबूती की राह पर थी लेकिन नवंबर की नोटबंदी ने इस पर एक तरह से विराम लगा दिया.

बता दें,सरकार ने 8 नवंबर की रात को नोटबंदी की घोषणा की थी और 1000 व 500 रूपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. गोयनका ने कहा, हमने एक फार्मूले के तहत यह गणना की है कि नवंबर व दिसंबर में ट्रैक्टर तथा वाहन उद्योग को 8000 करोड रूपये का कारोबारी नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि इस नुकसान का आकलन क्या हो सकता था और क्या हो गया के आधार पर किया गया है.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts