शहीद की मां का चेक लेने से इंकार, पैर पर गिरे योगी के मंत्री - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

शहीद की मां का चेक लेने से इंकार, पैर पर गिरे योगी के मंत्री

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ .कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद कैप्टन आयुष यादव के परिजनों को योगी सरकार ने 30 लाख की आर्थिक मदद दी है. योगी मंत्रिमडल के मंत्री सतीश महाना ने शहीद के परिजनों को 25 लाख रुपए का चेक दिया.

2024 में एक साथ हो सकता है लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव

शहीद की मां ने सरकार के इस आर्थिक सहयोग को लेने से मना कर दिया किन्तु मंत्री के साथ गए अन्य लोगो व परिवार के नातेदारो के मान मनौवल के साथ ही मंत्री महाना ने शहीद की माँ के पैरो पर गिर कर खुद को उनके बेटे जैसा बताया फिर द किसी तरह शहीद की माँ ने आर्थिक सहयोग को स्वीकार किया..


लखनऊ : वर्दी के नशे में सिपाही ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को जमकर धुना

इस दौरान मंत्री सतीश महाना नें शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी हैं. वीर जवान आयुष यादव का शहीद होना देश के लिए अपूरणीय क्षति है, इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. इस दौरान भाजपा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले और एमएलसी अरुण पाठक भी मौजूद थे.




जिला प्रशासन की ओर से भी शहीद के परिजनों को पांच लाख रुपए आर्थिक मदद दी जानी है. सनद रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों के लिए तीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts