सपा अध्यक्ष अखिलेश ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, महागठबंधन बनाने की मुहिम तेज - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, महागठबंधन बनाने की मुहिम तेज

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद गैर भाजपा दलों के महागठबंधन को एकजुट करने की मुहिम परवान चढ़ने लगी है . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दो-तीन दिनों में कई राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की है ताकि राष्ट्रीय स्तर पर गैर भाजपा दलों को एकजुट कर महागठबंधन बनाया जा सके.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि मुलाकात के दौरान भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने पर चर्चा हुई है. इससे पहले ममता बनर्जी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और वरष्ठि नेता अहमद पटेल से भी मिली.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी विपक्षी दलों के एकजुट होने की वकालत करती रही है. राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति चुनाव भी जल्द होने हैं. ऐसे में ममता बनर्जी का यह दौरा राष्ट्रपति चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव से मुलाकात से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की है. इससे पहले शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts