सपा के बागियों पर खामोश अखिलेश - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

सपा के बागियों पर खामोश अखिलेश

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सख्त तेवर बुझ सा गया है ,जिसके कारण आज अखिलेश यादव पार्टी से बगावत कर अलग दलों से पार्टी उम्मीदवारो के लिए चुनौती बने बागियों पर कार्यवाही करने में खुद को असहाय महसूस कर रहे है .समाजवादी पार्टी  के आधा दर्जन से ज्यादा मौजूदा विधायक राष्ट्रीय लोकदल और लोकदल के बैनर तले चुनावी मैदान में ताल ठोक कर सपा व गठबंधन के उम्मीद्वारो के समक्ष चुनौती बने हुए है.विधायकों की अनुशासनहीनता के बाद भी समाजवादी पार्टी की चुप्पी से सवाल उठने लगे हैं कि कहीं सपा-आरएलडी और लोकदल के बीच कोई गुपचुप समझौता तो नहीं हो गया है.

समाजवादी पार्टी के बागी

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

शारदा प्रताप शुक्ला

लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से विधायक शारदा प्रताप शुक्ला अखिलेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री हैं. सपा से उम्मीदवारी की हसरत पूरी न होने की दशा में आरएलडी से नामांकन कर चुनावी मैदान में ताल ठोक  दिया. इस सीट से सपा ने अनुराग यादव को उम्मीदवार बनाया है.जो मुख्यमंत्री अखिलेश के रिश्तेदार बताए जाते है.

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

अशफाक अली खां

अशफाक अली खां अमरोहा की नौगांवा सादात से सपा के विधायक हैं. सपा से टिकट न मिलने पर वह आरएलडी से चुनाव लड़ रहे हैं. नौगांव सादात से समाजवादी पार्टी ने जावेद आब्दी को उम्मीदवार बनाया है.

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

 

रामलाल अकेला

रायबरेली की बछरावां से समाजवादी पार्टी के विधायक रामलाल अकेला आरएलडी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.गठबंधन में बछरावां सीट कांग्रेस को दी गई है. वह आज  आरएलडी से पर्चा दाखिल करेंगे.
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

रामपाल यादव

सपा के विधायक रामपाल यादव को सपा ने टिकट नहीं दिया. इसके बाद रामपाल यादव सीतापुर की बिसवां सीट से लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Share This.

Related posts