सपा गठबंधन को जनता दल (यू) का समर्थन जारी रहेगा -सुरेश निरंजन - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

सपा गठबंधन को जनता दल (यू) का समर्थन जारी रहेगा -सुरेश निरंजन

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ .उत्तर प्रदेश जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया का कहना है कि सपा गठबंधन को समर्थन मजबूती के साथ जारी रहेगा और जो बयान के० सी० त्यागी द्वारा दिया गया है, वह कार्यकर्ताओं को गुमराह करने वाला है, पार्टी द्वारा 23 जनवरी को पटना में आयोजित कोर कमेटी में साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ एकजुट होना और धर्म निर्पेक्ष्य मतों में विखराव को रोकने के लिए पार्टी ने उ० प्र० में चुनाव न लड़ने का फैसला लिया था .
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया ने कहा कि उक्त बैठक में उ०प्र० प्रदेश की कार्यकारिणी को भंग करने का कहीं कोई जिक्र नहीं था .उ० प्र० कमेटी पहले भी कार्यरत थी आज भी मेरी अध्यक्षता में कार्यरत है, मैं उक्त बयान का खंडन करता हूँ . मेरे पूछने के बाद भी कोई स्पष्ट निर्देश इस चुनावी भूमिका के लिए नहीं दिया गया . उ० प्र० का कार्यकर्ता दिशाहीन हो रहा था और भ्रम की स्थिति फैलने से निराश था . मैंने सभी प्रमुख पदाधिकारियों/जिलाध्यक्षों से राय लेकर और मुख्यमंत्री अखिलेश जी के घोषणा पत्र में नीतीश कुमार जी की नीतियों का हवाला देखकर जैसे छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक मुफ्त साईकिल, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण, पंचायती राज और निकाय में 50% महिलाओं को आरक्षण , योजनाओं में अल्पसंख्यक और पिछड़ों को आबादी की अनुपात में हिस्सेदारी, किसानों और गरीबों की खुशहाली और उनके उत्थान से जुड़ें हुए तमाम बातों से प्रभावित होकर कार्यकर्ताओं में एकजुटता लाने एवं भ्रम की स्थिति को दूर करने तथा साम्प्रदायिकता के विरोध की जहाँ तक पार्टी ने बात कही है उसको देखते हुए कि देश के दो बड़े धर्म निर्पेक्ष्य दल एकजुट है ,तो हमें उन्हीं के साथ अपना समर्थन देना जरुरी ही नहीं अपितु उतरदायित्व बनता है वैसे भी सपा जनता परिवार का ही अंग है जिसकी एका के प्रयास हमारे नेताओं ने समय–समय पर किया और उनके कार्यक्रमों में भी हमारे नेताओं को सम्मान मिलता रहा है . जनता दल यूनाइटेड उ० प्र० इकाई का निर्णय सर्वथा सही है और समर्थन जारी रहेगा . कार्यकर्ता भ्रमित न हो आने वाले समय में अखिलेश जी के नेतृत्व में सपा गठबंधन की ही सरकार बनने जा रही है .

Share This.

Related posts