सपा मुखिया अखिलेश यादव होंगे एंटी BJP दल में शामिल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

सपा मुखिया अखिलेश यादव होंगे एंटी BJP दल में शामिल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जनता को धोखा देकर सरकार बनाने का आरोप लगाया है। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अखिलेश ने ईवीएम में गडबडी के मामले का समर्थन करते हुए बैलेट से चुनाव की मांग की है, साथ ही यह भी कहा की वह झूठ के खिलाफ गठबंधन को तैयार हैं।

चुनाव में मिली करारी हार के बाद समाजवादी सरकार सहित कई अन्य दल भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते हुए चुनाव आयोग पर ऊँगली उठा रहे हैं हालांकि चुनाव आयोग पहले ही इस टिप्पड़ी को ख़ारिज कर इवीएम में छेड़ छाड़ करने की खुली चुनौती दे चुका है।

अखिलेश ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा यह पूरा चुनाव धर्म और जाती के आधार पर जीता गया है और इस चुनाव के दौरान बीजेपी ने आम लोगों के बीच टकरार पैदा किया है। इसके पहले बसपा सुप्रीमो मायावती भी बीजेपी के खिलाफ काफी कुछ बयान बाजी कर चुकीं हैं और एंटी बीजेपी दलों के साथ देने की बात कर चुकीं हैं।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts