समाजवादी स्मार्ट फोन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का आज अंतिम दिन - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

समाजवादी स्मार्ट फोन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का आज अंतिम दिन

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी ‘समाजवादी स्मार्टफोन’ योजना के पंजीकरण की आखिरी तारीख 10 नवम्बर है। अगर आप ने स्मार्टफोन के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है तो ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। बता दें सीएम ने यूपी में गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। उन्हीं में से एक है स्मार्ट फोन योजना। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने अपने नए कार्यालय लोक भवन में इस बहुचर्चित स्मार्ट फोन योजना के पोर्टल का शुभारम्भ किया था।सरकार द्वारा फ़ैसला लिया गया है कि  फोन प्राप्त करने के लिए सालाना 6 लाख तक कमाने वाले भी पात्र होंगे।पहले केवल सालाना 2 लाख कमाने वालों को ही पात्र बोला गया था।

सनद रहे कि उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने समाजवादी मुफ्त फोन योजना को मंजूरी दी।साथ ही साथ वार्षिक आय को 2 से 6 लाख कर के सालाना 6 लाख कमाने वालों को भी योजना का लाभ लेने के लिए पत्र बना दिया।प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह फ़ोन लोगों को बहुत सहायता प्रदान करेगा।इसमें मौजूद सॉफ्टवेर इकोफ्रेंडली होगा।इस फ़ोन को पाने के लिए अभी वेबसाइट पर सिर्फ रेजिस्ट्रेशन ही किया जा सकेगा।सरकार द्वारा अभी तक लिंक सार्वजनिक नहीं किया गया है।आपको बता दें की फोन रेजिस्ट्रेशन करवाने के तुरंत बाद नहीं मिलेगा बल्कि चुनाव के बाद ही मिलेगा वो भी अगर अखिलेश सरकार चुनाव जीतती है तो ही इस फोन के लिए आवेदन उन्ही लोगों का मान्य होगा जिनकी उम्र 1 जनवरी 2017 को 18 या उससे ज़्यादा होगी।आवेदन करने वाले व्यक्ति की सालाना आमदनी 6 लाख से उपर नहीं होनी चाहिए।यानि अगर आप 50 हज़ार से ज़्यादा कमाते हैं तो ये फोन नहीं ले पाएंगे।आवेदक 10वीं पास होना चाहिए आवेदक उत्तर प्रदेश का ही निवासी होना चाहिेए।अगर आपके परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में है तो आप इस योजना का लाभ नही उठा पाएंगे।

Share This.

Related posts