साइकिल को हाथ का साथ अब ये और तेज चलेगी-अखिलेश यादव - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

साइकिल को हाथ का साथ अब ये और तेज चलेगी-अखिलेश यादव

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखीमपुर.समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहाँ चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा भाजपा ने देश को काफी पीछे कर दिया है. नोटबंदी केगलत फैसले से देश को बहुत नुकसान हुआ है.जनता को भाजपा से बचकर रहना है.उत्तर प्रदेश में जिन लोगों की लाइन में लगने से मौत हो गई, उनके परिजनों को हमने मुआवजा दिया. भाजपा और बसपा के लोग कहते हैं कि समाजवादी सरकार में कानून व्य्वस्थाज खराब है, लेकिन पत्थैर वाली सरकार के कामों को भी कोई नहीं भूला है. समाजवादी सरकार गरीबों,किशानो की सरकार है,
मुख्यमंत्री अखिलेश ने हँसते हुए कहा की आप सब देखना की अबकी बार बसपा भाजपा का क्या हाल होगा क्यों कि साइकिल पर हाथ लग गया है, आप सब के आशीर्वाद से अब ये और तेज चलेगी जिससे समाजवादी व्यैवस्था से तरक्की आएगी व्यावस्थातएं बनाई जा रही है.हमने देश के पढ़े लिखे नौजवान भाई –बहनों को सबसे अच्छीब कंपनी का लैपटॉप दिया.प्रदेश में समाजवादी पेंशन से 55 लाख महिलाओं को फायदा हुआ है.हमने सबकी मदद करने का काम किया है. डायल 100 को प्रभावी करने का काम किया है.जिससे अपराध और अपराधी पर तेजी से लगाम लगेगा. पूरे प्रदेश में एंबुलेंस की व्यशवस्थाे की है.108, 102 एंबुलेंस मौके पर पहुंच रही है.जिससे दूर दराज के लोग इलाज के से बंचित न रहे . हमारा मकसद है कि सभी किसानों तक पैसा पहुंचे. हमने अपने नए घोषणा पत्र में नों के फंड के लिए अलग से व्यजवस्थाु की है. हमने नौजवानों को नौकरी दी है. इस बार स्किल डेवलपमेंट और कौशल विकास का भी काम करेंगे. दुनिया के जिन देशों ने अर्थव्य वस्थाम को मजबूत किया, वहां तेजी से विकास हुआ. आजादी के बाद जितना काम हमने किया है, उतना किसी सरकार ने नहीं किया. प्रदेश में 22 से 24 घंटे बिजली बिजली मिल रही है. हम समाजवादी लोग काम करना चाहते हैं न की बातो में जनता को गुमराह रखे. अपने घोषणा पत्र में हमने इसकी भी व्यंवस्था की है कि अब जानवरों का इलाज गांव में पहुंचकर डॉक्ट र करेंगे. बड़े-बड़े उद्योगपति भी अब यूपी की तरफ देख रहे हैं.आप ने हमें आशीर्वाद दिया तो प्रदेश को उत्तम बनाने के अपने संकल्प को मै पूरा कर पाउँगा.

Share This.

Related posts