सावधान अब सोना रखने की सीमा तय होगी - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

सावधान अब सोना रखने की सीमा तय होगी

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नई दिल्ली. कालेधन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी का सर्जिकल स्ट्राइक जारी है. नोटों पर लगाम लगाने के बाद सरकार का अगला निशाना बेनामी भूखंड और सोने पर है. सूत्रों की मानें तो सरकार जल्द घर में सोना रखने की सीमा  तय कर सकती है.

नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर सोने की खरीद-फरोख्त की खबरों के बाद कई जगहों पर ज्वैलर्स के यहां छापे पड़े थे. कालेधन से गोल्ड खरीदने की खबरों के बीच अब सरकार घरों में सोना रखने की सीमा  तय कर सकती है. सरकार का मानना है की रोक के बाद  सोने के जरिये काले धन का निवेश नहीं हो पायेगा . दरअसल गोल्‍ड का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार भारत है. ऐसा मानना है कि गोल्‍ड की सालाना मांग का लगभग एक-तिहाई काला धन खपाने में किया जाता है. यह वैसे पैसे होते हैं जिन पर टैक्‍स नहीं दिया गया होता और जिसे लोग छुपा कर रखते हैं.

देश में बड़े पैमाने पर कालेधन के रूप में सोने में निवेश होने की आशंका है. इससे पहले 1000 और 500 के नोट बंद करने पर करेंसी घर में रखने वालों में हड़कंप मच गई है. सरकार का कहना है कि कालेधन के खिलाफ सरकार की कार्रवाई जारी रहेगी और इस कड़ी कुछ और सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Share This.

Related posts