सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतरीं, 2 की मौत,60 से ऊपर घायल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की 14 बोगियां पटरी से उतरीं, 2 की मौत,60 से ऊपर घायल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

कानपुर. कानपुर देहात के रूरा स्टेशन के पास सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की  15 बोगियां बुधवार सुबह 5 बजे के करीब पटरी से उतर गईं. दो लोगों के मारे जाने की सुचना है, जबकि 60 से अधिक  घायल हुए हैं. रेलवे अधिकारियों ने अभी तक घायलों  की संख्या की पुष्टि नहीं की है.



सनद रहे कि पिछले महीने 11 नवंबर को कानपुर से करीब 60 किमी दूर पुखरायां स्टेशन के पास पटना के राजेंद्रनगर और इंदौर के बीच चलने वाली 19321 एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. ट्रेन इंदौर से राजेंद्रनगर जा रही थी. उस हादसे में करीब 135 लोगों की मौत हो गई थी.ताजा हादसा कानपुर देहात के रूरा स्टेशन पर हुआ. घटना स्थल कानपुर से करीब 70 किमी दूर है.कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं जबकि दो बोगियां एक नहर में गिर गईं. जो कोच नहर में गिर गए हैं, उनको निकालने की कोशिश जारी है.
कानपुर देहात के रूरा स्टेशन के होम स्टार्टर के पास खंभा नबर 1061/22 के पास सुबह 5.16 बजे हादसा हुआ. करीब 60से ज्यादा  यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में घायल कई यात्रियों की हालत गंभीर है. अधिकतर दुर्घटनाग्रस्त कोच स्लीपर कोच के हैं. रेल अधिकारियो ने किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है . हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय सांसद और कानपुर के आईजी ने दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

स्लीपर कोच नंबर 98222 नहर में गिरी है और स्लीपर कोच 11246 नहर में लटकी है. रेस्क्यू टीम्स हादसे वाली जगह पर पहुंच कर बचाव कार्य में लगी है.घायलों में ट्रेन का गार्ड भी शामिल है.इस रेल दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों को  जिला अस्पताल भेजा गया. कानपुर व टूंडला जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है.प्रशासन ने  कानपुर मेडिकल कॉलेज को हाई अलर्ट कर दिया है.


हेल्पलाइन नंबर जारी-

कानपुर 0512-2323015,2323016, 2323018, इलाहाबाद 0532- 2408149, 2408128, 2407353, टूंडला 05612- 220337, 220338, 220339, अलीगढ़ 0571- 2404056, 2404055

ट्रेन यातायात प्रभावित-

रेल हादसे की वजह से कानपुर दिल्ली रेल खंड में परिचालन बाधित हुआ है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बरिस्त अधिकारी हादसे वाली जगह पर पहुंच गए हैं। हादसे की वजह से कानपुर से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12033) रद्द कर दी गई है. कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. गोमती एक्सप्रेस को मुरादाबाद के रास्ते डायवर्ट किया गया है. 12225 कैफियत एक्सप्रेस को भी मुरादाबाद के रास्ते डायवर्ट किया गया है.

Share This.

Related posts