स्वास्थ्य मंत्री ने लिया घायलो का हालचाल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

स्वास्थ्य मंत्री ने लिया घायलो का हालचाल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

बलरामपुर. रविवार को गौरा थाना इलाके में सवारियो से भरी जीप पर गन्ने का ट्रक पलट जाने से हुये हादसे में घायलो को देखने के लिये प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एसपी यादव ने जिला अस्पताल एवं घटना स्थल का दौरा किया . स्वास्थ्य मंत्री डॉ०एसपी यादव ने घायल बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात कर चिकित्सा सेवाओ में हर तरह का सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकत्सा अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा की पीडितो के इलाज में किसी तरह की कोताही नही होनी चाहिए और उचित चिकित्सा सेवा मिलनी चाहिए .स्वास्थ्य मंत्री ने घटना स्थल पर पहुचकर हालात का जायजा लिया .उन्होंने हादसे पर दुःख प्रकट करतें हुये वाहनों के ओवर लोडिंग पर नाराजगी जताते हुये पुलिस अघिकारियों को निर्देश दिया की ओवर लोडिंग करने वाले पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए किसी को भी बख्सा नही जाना चाहिये लापरवाही बरतने वालो पर कठोर कार्यवाही होगी . सनद रहे कि रविवार को बलरामपुर गोरा मार्ग पर आबर गाँव के पास सवारियो से भरी जीप पर गन्ने से लदा ट्रक पलट जाने से 2 महिलाओ सहित 3 लोगो की दबकर मौत हो गयी थी.उक्त घटना में 2 बच्चों सहित 3 लोग घायल हो गए थे जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्री के साथ पचपेड़वा के ब्लाक प्रमुख मोहमद अय्यूब खान , शकील खान प्रधान ,बेठानिया मीडिया प्रभारी मो आलम , हाजी शरीफ ,राकेश यादव शिफिकुल्ला खान विकास मंत्री सहित अनेक लोग मौजूद थे .

रिपोर्ट-फरीद आरजू

loading…


Share This.

Related posts