हर घर नल का जल और शौचालय निर्माण घर का सम्मान का शुभारंभ कल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

हर घर नल का जल और शौचालय निर्माण घर का सम्मान का शुभारंभ कल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

पटना |बिहार के मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से दो हर घर नल का जल और शौचालय निर्माण घर का सम्मान का विधिवत शुभारंभ 27 सितंबर को होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिवेशन भवन में इन दोनों निश्चयों की शुरूआत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान 268.66 करोड़ की 580 ग्रामीण जलापूर्ति योजना को भी हरी झंडी मिलेगी। अधिवेशन भवन में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारी लगे हुए हैं। विकसित बिहार के निश्चय के तहत राज्य की दस करोड़ अवाम की आशाओं और आकांक्षाओं को सरकार पूरा करने की कोशिश में जुटी है। इस कड़ी में हर घर नल का जल और हर घर शौचालय निर्माण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।इस 27 सितंबर से ही राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हर घर शौचालय निर्माण को गति मिलेगी। राज्य के ग्रामीण इलाकों में समुदाय द्वारा स्वच्छता सुविधा को अपनाने के उद्देश्य से लोगों को शौचालय निर्माण तथा उसके नियमित उपयोग के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग को है। राज्य के एक करोड़ ६८ लाख १७ हजार १५३ ग्रामीण परिवारों के लिए शौचालय बनवाना है।

http://newsattack.in/?p=440

पूर्व में पीएचईडी के प्रयास से ५३ लाख ७२ हजार ३३६ परिवारों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। जून २०१६ से अब तक ग्रामीण विकास विभाग ने १३ हजार ६९० शौचालयों का निर्माण कराया है। राज्य के शहरी क्षेत्र में सात लाख नौ हजार ९७८ घरेलू शौचालय और ६८८१ शौचालय का निर्माण का लक्ष्य नगर विकास एवं आवास विभाग को मिला है। यह लक्ष्य २०१८-१९ तक पूरा करना है।नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा राज्यों के सभी 140 नगर निकायों का सर्वेक्षण कराया गया है। इसके मुताबिक इन नगर निकायों में ३३२३ वार्ड हैं। इन वार्डों में कुल परिवारों की संख्या १९ लाख ०८ हजार १६४ है। इनमें से ३ लाख ३६ हजार ५२१ परिवार को नल का जल मिल रहा है। विभाग को १५ लाख ७१ हजार ६४३ घरों का नल के जल देना है।

Share This.

Related posts