हार्दिक पटेल की याचिका गुजरात हाई कोर्ट में खारिज - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

हार्दिक पटेल की याचिका गुजरात हाई कोर्ट में खारिज

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

गुजरात .गुजरात हाईकोर्ट ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने अपनी जमानत की शर्तों में छूट देने की मांग की थी. न्यायमूर्ति ए जे देसाई ने इस याचिका को खारिज कर दिया.

हार्दिक पटेल ने कहा कि देशद्रोह के दो मामलों में जुलाई 2016 में उन्हें जमानत देते हुये हाईकोर्ट द्वारा तय की गई शर्तों के अनुसार उन्हें सप्ताह में एक बार अहमदाबाद और सूरत में अपराध शाखा के कार्यालय में पेश होना पड़ता है.हार्दिक के वकील आई एच सैयद ने कहा कि हर सप्ताह दो शहरों की यात्रा करना असुविधाजनक है. उन्होंने अदालत से शर्तों में छूट देने और हर हफ्ते सिर्फ अहमदाबाद अपराध शाखा के समक्ष पेश होने की अनुमति देने का अनुरोध किया.

सरकारी अभियोजक मितेश आमिन ने इस याचिका का विरोध करते हुये कहा कि शर्तों में बदलाव करना जल्दबाजी होगा. इसके बाद अदालत ने याचिका खारिज कर दी.जमानत की शर्तों के अनुसार हार्दिक गत वर्ष जुलाई में अपनी रिहाई के बाद छह महीने के लिए गुजरात से बाहर रहे. वह पिछले महीने अपने गृह राज्य लौटे हैं.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts