कौन रहेगा मुलायम के पास, अंतिम फैसला मुलायम के हाथ... - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

कौन रहेगा मुलायम के पास, अंतिम फैसला मुलायम के हाथ…

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ। समाजवादी परिवार में घमासान मचने के बाद पहली बार सीएम अखिलेश यादव ने अपना मुंह खोला। ५ कालिदास मार्ग पर पत्रकारों को बुला कर अखिलेश ने कहा कि ये बात तो बिल्कुल सही है कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के आदेश को परिवार के सभी लोग मानेंगे। अपना स्टैंड रखते हुए पहली बार ये भी कहा कि उन्होंने कुछ निर्णय नेताजी के कहने पर लिए हैं और कुछ अहम निर्णय खुद ही लिए हैं। सीएम अखिलेश ने यह भी कहा कि परिवार के मामले में यदि कोई बाहरी निर्णय लेगा या फिर दखलअंदाजी करेगा तो परिवार और सरकार कैसे चलेगा ? राजनीतिक गलियारे में सीएम के इस बयान को कई मायनों में देखा जा रहा है।गौर तलब हो कि सोमवार को मुलायम सिंह और शि‍वपाल के करीबी दो मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर करने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव ने चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल की भी छुट्टी कर दी गई। जबकि इस उठा-पटक में शाम ढलते-ढलते अखि‍लेश यादव को यूपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया। मुलायम‍ ने उनकी जगह शि‍वपाल यादव को यूपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि पलटवार करते हुए सीएम ने देर शाम शि‍वपाल से तीन महत्वपूर्व विभागों का मंत्रालय छीन कर अपमानित करने की कोशिश किया। इस घटना से अपमानित शिवपाल ने अखिलेश मंत्रिमंडल से त्याग पत्र देने जा रहे थे। सत्तरूढ़ सियासी परिवार में छेड़ी पावर पॉलिटिक्स के बीच शिवपाल यादव भी बुधवार सुबह मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि हम सब नेताजी के साथ हैं और उनके निर्देशों का पालन करेंगे। शिवपाल ने कहा मंत्री पद बदलने या देने का पूरा अधिकार मुख्यमंत्री के पास है और उन्हीं का फैसला अंतिम होगा। शिवपाल ने कहा कि नेताजी ने मुझे जो जिम्मा सौंपा है मैं उसके अनुसार काम करूंगा और संगठन को मजबूत बनाने पर ध्यान दूंगा। शिवपाल ने कहा कि नेताजी से बात कर फैसला लूंगा। परिवार में ठनी इस सियासी लडा़ई के बीच सैफई में बुधवार को शिवपाल के समर्थन में नारेबाजी भी हुई। सूचना है कि इस बीच अखिलेश मंत्रिमंडल से हटाए गए मंत्री गायत्री प्रजापति बुधवार को नई दिल्ली में मुलायम सिंह से मिले।

Share This.

Related posts