110 अपराधी ,गुंडे मवाली के भाग्य का फैसला करेंगे तीसरे चरण के मतदाता - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

110 अपराधी ,गुंडे मवाली के भाग्य का फैसला करेंगे तीसरे चरण के मतदाता

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

भाजपा-सपा -बसपा –रालोद ने उतारा है गुंडों को मैदान में,250 है करोड़पति

लखनऊ .उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण रविवार को होगा, जिसके लिए कुल 250 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं. तीसरे दौर में 110 अपराधी उम्मीदवार चुनाव मैदान में है , जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच तथा एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने तीसरे चरण के चुनाव में खड़े 105 राजनीतिक दलों के 826 उम्मीदवारों में से 813 के हलफनामों का विश्लेषण किया है. इन 105 दलों में 6 मान्यताप्राप्त दल, 7 क्षेत्रीय दल और 92 दल गैरमान्यता प्राप्त दल हैं.
एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि 813 प्रत्याशियों में से 250 प्रत्याशी (31 फीसदी) करोड़पति हैं. बसपा के 67 प्रत्याशियों में से 56 प्रत्याशी, भाजपा के 68 प्रत्याशियों में से 61, सपा के 59 में से 51, कांग्रेस के 14 में से 7, रालोद के 40 में से 13 और 225 निर्दलीयों में से 24 प्रत्याशियों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 1.61 करोड़ रुपये की है. इसमें कहा गया है कि कुल 208 प्रत्याशियों ने अपने पैन का ब्यौरा नहीं दिया है.

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
रिपोर्ट के अनुसार जिन 813 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया है, उनमें से 110 (14 फीसदी) ने बताया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. इसमें कहा गया है कि 82 प्रत्याशियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आपराधिक मामले वाले इन 110 प्रत्याशियों में से 21 भाजपा के, 21 बसपा के, पांच रालोद के, 13 सपा के, पांच कांग्रेस के और 13 निर्दलीय हैं.

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर. आप हमें फेसबुक, ट्विटर और जी प्लस पर फॉलो भी कर सकते हैं.)




loading…


Share This.

Related posts