- न्यूज़ अटैक इंडिया
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नईदिल्ली .नोटबंदी के बाद दिक्कतों  से जूझ रही आम जनता के लिए एक बड़ा  राहत की खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक  ने  500 रुपये का नया नोट जारी कर दिया है और इन नोटों को देश भर के विभिन्न शहरों के बैंकों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

सनद रहे  अभी तक बैंकों से मिल रहे 2000 रुपये के नोट को खर्च करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था. फिलहाल एटीएम से भी एक बार में 100 रुपये के सिर्फ 20 नोट ही निकल रहे हैं यानी कुल दो हजार रुपये. 100 और 2000 के बीच के नोट के न होने से आम जरूरत की खरीदारी निपटाने में लोगों को काफी दिक्कतें आ रही थीं, लेकिन 500 रुपये के नोट जारी होने से इस दिक्कत से निजात मिलने की उम्मीद है.अभी ये नोट बैंक में मिलेंगे. जल्द ही एटीएम में नए नोटों के साइज के हिसाब से कैसेट लगाने की तैयारी है, जिससे नए नोट एटीएम से भी निकाले जा सकेंगे. हालांकि इसमें अभी कुछ वक्त लग सकता है.

दूसरी ओर अब एक दिन में ४५०० रुपया बदला जा सकता है तो २४००० रुपया एक सप्ताह में निकल सकता है .

Share This.

Related posts