3 रिश्वतखोर नए नोटों की रिश्वत के साथ पुलिस के हत्थे चढे - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

3 रिश्वतखोर नए नोटों की रिश्वत के साथ पुलिस के हत्थे चढे

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

भोपाल. महिला क्लर्क की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के संभागीय अधिकारी, सेक्शन ऑफिसर और सहायक ग्रेड-2 को  25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है. रिश्वत की रकम में सभी नए नोट शामिल थे.नए नोट से रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने का ये मध्य प्रदेश का पहला मामला है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार माशिमं के संभागीय कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 के रूप में पदस्थ 54 वर्षीय रोली श्रीवास्तव ने अपने अफसरों के खिलाफ 10 नवंबर को शिकायत की थी.रोली के मुताबिक कुछ दिनों पहले उनसे दसवीं और 12वीं के 15 अपात्र छात्रों के नाम उस सूची में जुड़ गए थे, जिनमें परीक्षा देने के लिए पात्र छात्रों के नाम शामिल थे.ये गलती भी उन्होंने खुद ही पकड़ी और कागज लेकर संभागीय अधिकारी अशोक कैथवास के पास पहुंची.उस वक्त वहां सेक्शन ऑफिसर पीएस राजपूत और सहायक ग्रेड-2 रविशंकर पाल भी मौजूद थे.मुझे कहा गया कि ये गलती बड़ी है, अब आप खुद को सस्पेंड मानें या एक लाख रुपए दें तो आपको सस्पेंड होने से बचा लिया जाएगा.परेशान होकर मैंने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की. टीम के कहने पर मैं रिश्वत की पहली किस्त के 25 हजार रुपए लेकर संभागीय कार्यालय पहुंची. मंगलवार शाम करीब छह बजे रविशंकर ने जैसे ही रोली से रिश्वत के नए नोट लिए, लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया. उस वक्त अशोक और पीएस राजपूत भी वहीं थे.

डीएसपी नवीन अवस्थी के मुताबिक, माशिमं के तीनों अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

Share This.

Related posts