50 लाख रुपए रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

50 लाख रुपए रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

मुंबई. नोटबंदी के बाद मची अफरा तफरी के बीच एक अधिकारी रिश्वत लेते रंगों हाथों गिरफ्तार किया गया है.महाराष्ट्र के पालघर जिले के प्रांत अधिकारी शिवाजी दावभट को 50 लाख रुपए  रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में तहसीलदार सतीश मानीवडे और निजी ड्राइवर जयेश पाटिल को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। गुरूवार रात एंटी करप्शन विभाग ने आरोपीयों को रंगे हाथों पकड़ा है.. जब पूरे देश में नोट बंदी से पुराने नोट कोई भी नहीं ले रहा था.तब इस मामले में 3 लाख के नए नोट और 50 लाख रुपए के पुराने नोट लेने की तैयारी यह अधिकारी कर रहा था. दरअसल फरियादी के जमीन के मामले में उसके पक्ष में न्याय देने के लिए दावभट रिश्वत ले रहा था. फरियादी ने तीन लाख के नए नोट और 50 लाख बच्चों के खेलने के नोट बैग में भरके दिए थे उसी वक्त एंटी करप्शन विभाग ने इन्हे गिरफ्तार किया था. वसई कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 28 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Share This.

Related posts