अब व्हात्साप पर चुनाव आयोग को अपटेड देगी यूपी पुलिस - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

अब व्हात्साप पर चुनाव आयोग को अपटेड देगी यूपी पुलिस

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2017 में कानून -व्यवस्था और सुरक्षा तैयारियों से जुड़ी हर सूचना के बारे में केंद्रीय चुनाव आयोग को यूपी पुलिस वॉट्सऐप पर अपडेट करेगी. इसके लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया है.

डीजीपी के जनसंपर्क अधिकारी एएसपी राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक केंद्रीय चुनाव आयोग ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए थे.एडीजी एलओ दलजीत सिंह चौधरी की तरफ से यह ग्रुप बनाया गया है.इस ग्रुप में आईजी कानून एवं व्यवस्था सहित सभी जिलों के पुलिस कप्तान, डीआईजी रेंज, आईजी जोन के अलावा उप चुनाव आयुक्त विजय देव को जोड़ा गया है.चुनाव से जुड़ी हर छोटी बड़ी कार्रवाई, फोर्स, अतिसंवेदनशील बूथों के बारे में इस ग्रुप में अपडेट किया जाएगा.ग्रुप की मदद से चुनाव संबंधी सूचनाओं एवं निर्देशों का तेजी से आदान प्रदान होने के साथ उन पर कार्रवाई कराना आसान होगा।

 

Share This.

Related posts