कमीशन लेकर भाजपा कर रही है काले-सफेद का खेल- केजरीवाल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

कमीशन लेकर भाजपा कर रही है काले-सफेद का खेल- केजरीवाल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह भाजपा की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है।यह योजना मनी वालों को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि आम आदमी को परेशान करने के लिए है। उन्होंने कहा कि मनी वाला तो मौज में है।

केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बड़ी चतुराई से अपने लोगों की ब्लैक मनी को पहले व्हाइट में तब्दील करा दिया। उन्होंने कहा कि मोदी से जुड़े लोगों के पास जो काला धन था उसके नोट बदलने का इंतजाम पहले ही कर लिया गया था। यह काम पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री ने इस योजना का बाहर निकाला।इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी 20 फीसद कमीशन ले कर काले धन के बदले नए नोट मुहैया करा रही है। यह नए नोट लोगों के घर पहुंचाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि काले धन के खिलाफ कार्रवाई करनी है तो 648 चिन्हित लोगों पर एक्सन होना चाहिए था, जिनका स्विस बैंक में अकाउंट है।

Share This.

Related posts