गोल्ड बेचने और फॉरेन करंसी एक्सचेंज करने वाले कारोबारियों पर इनकम टैक्स का छापा - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

गोल्ड बेचने और फॉरेन करंसी एक्सचेंज करने वाले कारोबारियों पर इनकम टैक्स का छापा

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

 

नई दिल्ली. 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी ने रिएक्शन दिया. कहा- सरकार भारत को करप्शन फ्री बनाने के वादे पर कायम है. जापान विजिट पर रवानगी से पहले मोदी ने ट्वीट में ये कहा कि विकास का लाभ देश के हर नागरिक को मिलेगा. दूसरी ओर, मुंबई, दिल्ली और चंडीगढ़ में अनडिक्लेयर्ड इनकम के बदले गोल्ड बेचने और फॉरेन करंसी एक्सचेंज करने वाले कारोबारियों पर इनकम टैक्स ने गुरुवार को छापे मारे। इस बीच, देश के सभी बैंको में गुरुवार से नए नोट मिलना शुरू हो गए हैं.http://newsattack.in/?p=1061

Share This.

Related posts