राजस्थान :10 दिन पहले मंत्री बने सुरेंद्रपाल सिंह की हार, कांग्रेस प्रत्याशी ने दी मात - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

राजस्थान :10 दिन पहले मंत्री बने सुरेंद्रपाल सिंह की हार, कांग्रेस प्रत्याशी ने दी मात

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम के बाद राज्य में सरकार बनाने वाली भाजपा को काउंटिंग के बाद बड़ा झटका लगा है। परिणाम से पहले ही मंत्री पद की शपथ ले चुके भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी चुनाव हार गए। उन्हें कांग्रेस के रुपिंदर सिंह ने 12 हजार से अधिक वोटों से हराया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी करणपुर प्रत्याशी रुपिंदर कुन्नर को जीत की शुभकामनाएं दी हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है। श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है।

अधिकारियों ने बताया कि कुल 18 चरणों में होनी वाली मतगणना जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि स्ट्रांग रूम और निर्धारित कमरों में 17 टेबल पर मतगणना हुई। इस विधानसभा सीट के लिए पांच जनवरी को मतदान हुये थे और मतदान प्रतिशत 81.38 फीसदी रहा। गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान हुये थे, जिनके परिणाम 3 दिसंबर 2023 को घोषित कर दिये गये। इसमें भाजपा को 115 और कांग्रेस को 69 सीट मिलीं। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

इस सीट पर भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी और कांग्रेस की ओर से कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह उम्मीदवार थे । सत्तारूढ़ भाजपा ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को 30 दिसंबर को बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया था।

हाशिए पर खड़े इस समाज की आवाज बनकर उनका साथ देने का न्यूज़ अटैक एक प्रयास है. उम्मीद है आप सभी का सहयोग मिलेगा.
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
आपके पास शोषित समाज के उत्पीड़न अथवा किसी विभाग में भ्रस्ट्राचार की जानकारी हो तो व्हाटसअप नं. 9454606598 पर भेजें।
न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack
Share This.

Related posts

Leave a Comment