अभी कुछ दिन एम्स में रहेंगी सुषमा - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

अभी कुछ दिन एम्स में रहेंगी सुषमा

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

नई दिल्ली. मधुमेह की पुरानी बीमारी के कारण किडनी में आ रही  दिक्कतो के कारण केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज एम्स में भर्ती हुई है . विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी संबंधी दिक्कतों का इलाज हो रहा है और स्थिति सामान्य न हो जाने तक वह अस्पताल में ही रहेंगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार  सुषमा स्वराज की  हालत स्थिर है. मधुमेह की पुरानी बीमारी के कारण उनकी किडनी में दिक्कतें आ रही हैं. उनका डायलिसिस किया जा रहा है. उन्हें 7 नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया और वहां डॉक्टरों की एक टीम उनका ख्याल रख रही है.

कार्डियो थोरैकिक सेंटर के प्रमुख बलराम एरान की निगरानी में सुषमा को अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है. सुषमा पिछले 20 सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं. भाजपा की 64-वर्षीय नेता को अप्रैल में भी एम्स में भर्ती किया गया था, तब उन्हें न्यूमोनिया और अन्य दिक्कतें थीं.

Share This.

Related posts