बाल दिवस पर लखनऊ में मंत्री के घर पर हुई नाबालिक की पिटाई - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बाल दिवस पर लखनऊ में मंत्री के घर पर हुई नाबालिक की पिटाई

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ. 14 नवंबर को पूरा  देश बाल दिवस मना रहा था तो उसी वक्ता उत्तर प्रदेश के मंत्री के घरमे एक नाबालिक को उल्टा लटकाकर लात घुशो से  पिटाई हो रही थी . उस नाबालिक ने गुस्ताखी से कारागारमंत्री रामूवालिया की दीवार पर  उसकी पतंग लूटने के लिए चढ़ गया था.बच्चे की बेहरमी से पिटाई से नाराज उसके भाई ने मंत्री के कर्मचारी के  खिलाफ लखनऊ  के गौतम पल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया  है।

लखनऊ के गौतमपल्‍ली थाना क्षेत्र का रहने वाला विक्‍की कटी पतंग लूट रहा था.इसी बीच एक कटी पतंग 10 ए कालीदास मार्ग की तरफ चली गई.यहीं पर कारागार मंत्री रामूवालिया का सरकारी आवास है. विक्की के भाई सुभाष ने बताया कि पतंग सरकारी आवास के बाउंड्री वाल में फंस गई, जिसे उतारने के लिए विक्की मंत्री के सरकारी आवास की बाउंड्री वॉल पर चढ़ गया.तभी मंत्री के आवास में मौजूद उनके कुक ने विक्की को पकड़ लिया. इसके बाद वो उसे अपने कमरे में ले गया और उसे बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी .विक्‍की के अनुसार  उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधे गए और उसे उल्टा लटकाकर जमकर पीटा गया. विक्की दिलकुशा स्थित केंद्रीय विद्लायल में 7वीं कक्षा का छात्र है. विक्‍की के अनुसार उल्टा लटका कर बेल्ट से पिटाई के चलते उसके नाक और मुंह से खून आने लगा और वह बेहोश हो गया. जब विक्‍की की हालत बिगड़ने लगी तो मंत्री आवास में तैनात सुरक्षाकर्मी उसे चुपचाप उसके घर के बाहर छोड़ गए. विक्की की हालत देख परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका इलाज कराया.होश में आने के बाद विक्की ने अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी परिवार के सदस्यों को दी. विक्की के बड़े भाई सुभाष ने कारागार मंत्री के कुक के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया  है.

 

Share This.

Related posts