पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के खिलाफ याचिका दायर - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल के खिलाफ याचिका दायर

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

अहमदाबाद.योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि के प्रमुख उत्पाद शिलाजीत कैप्सूल की बिक्री के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट में दायर याचिका में पतंजलि के नाम के साथ शिलाजीत की बिक्री करने को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया है. इस मामले में 16 नवंबर को सुनवाई होनी है.

विश्व हिंदूस्तानी संगठन से जुड़े आदित्य रावल नाम के व्यक्ति ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर कर  सेक्स पावर बढ़ाने वाले बाबा रामदेव की आयुर्वेद कंपनी के उत्पाद पतंजलि शिलाजीत कैप्सूल की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. आदित्य के अनुसार महर्षि पतंजलि का आयुर्वेद और हिंदू धर्म में बहुत उच्च स्‍थान है. ऐसे में उनके नाम के साथ इस तरह के सेक्स संबंधी उत्पादों को जोड़ना हिंदू धर्म के साथ ही उनका भी अपमान है. इसलिए इसकी बिक्री पर रोक लगाई जाए.

 

Share This.

Related posts