आइडिया ऑफ नालंदा की मूल भावना के साथ छेड़खानी न करे केंद्र सरकार –नीतीश - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

आइडिया ऑफ नालंदा की मूल भावना के साथ छेड़खानी न करे केंद्र सरकार –नीतीश

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack





पटना.जनता दल यू के रास्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से आइडिया ऑफ नालंदा की मूल भावना के साथ छेड़खानी न करने का अनुरोध करते हुए संबंधित अधिनियम में बिना संशोधन के नए शासी निकाय का गठन करने का आग्रह किया.

इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को 5 दिसंबर को लिखे एक पत्र में नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जॉर्ज यो द्वारा उनके त्यागपत्र में विश्वविद्यालय की स्वायत्तता में केंद्र के हस्तक्षेप का जिक्र किए जाने का हवाला देते हुए नीतीश ने कहा केंद्र सरकार को आइडिया ऑफ नालंदा की मूल भावना के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.

नीतीश कुमार  ने कहा कि जॉर्ज यो ने शिकायत की है कि विश्वविद्यालय के पुराने शासीनिकाय के विघटन और नए शासी निकाय के गठन संबंधी फैसलों पर उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया. ऐसे में कुलाधिपति से बिना विचार-विमर्श के निर्णय लेना दिक्कत का मामला है जो  उक्त विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को लेकर प्रश्न खड़ा करता है.ऐसा महसूस किया गया कि नालंदा विश्वविद्यालय अधिनियम 2010 में शासी निकाय के गठन को लेकर प्रावधान त्रुटिपूर्ण था और केंद्र सरकार का दायित्व था कि उक्त अधिनियम में संशोधन करती. ऐसे में केंद्र सरकार को संशोधन के पूर्व नालंदा मेंटर ग्रुप से अनुरोध करना चाहिए था कि वे शासी निकाय में बने रहें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय अधिनियम 2010 में अबतक संशोधन नहीं होने तथा बिना जानकारी में लिए केंद्र सरकार द्वारा नए शासी निकाय का गठन कर दिए जाने से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता प्रभावित हुई है.जिस प्रकार से नालंदा विश्वविद्यालय का नेतृत्व किया जा रहा है, उसको लेकर उससे संबंधित रहे सभी लोग परेशान हैं. नालंदा विश्वविद्यालय अभी भी अपने बाल्यावस्था में है, ऐसे में उसकी शैक्षणिक गतिविधियों के सतत जारी रहने और उसके विकास के लिए उसकी स्थापनाकाल के समय से उससे जुडे हुए लोगों का मार्गदर्शन और संरक्षण आवश्यक है.



Share This.

Related posts