बीजेपी नेता का दावा- समाजवादी पार्टी छोड़ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होंगे - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

बीजेपी नेता का दावा- समाजवादी पार्टी छोड़ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होंगे

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

समाजवादी पार्टी को ‘डूबता जहाज’ बताने वाले बयान पर सपा नेता आजम खान घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता आईपी सिंह ने दावा किया कि आजम खान जल्द ही समाजवादी पार्टी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में चले जाएंगे। बीजेपी नेता का दावा- समाजवादी पार्टी छोड़ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होंगे आजम खान, दो बार कर चुके हैं मायावती से मुलाकात बीजेपी नेता का दावा- समाजवादी पार्टी छोड़ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होंगे आजम खान, दो बार कर चुके हैं मायावती से मुलाकात समाजवादी पार्टी को ‘डूबता जहाज’ बताने वाले बयान पर सपा नेता आजम खान घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता आईपी सिंह ने दावा किया कि आजम खान जल्द ही समाजवादी पार्टी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में चले जाएंगे। बीजेपी नेता का दावा- समाजवादी पार्टी छोड़ बहुजन समाज पार्टी में शामिल होंगे आजम खान, दो बार कर चुके हैं मायावती से मुलाकात समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान।समाजवादी पार्टी (सपा) को ‘डूबता जहाज’ बताने वाले बयान पर सपा नेता आजम खान घिर गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता आईपी सिंह ने मंगलवार (30 अगस्त) को दावा किया कि आजम खान जल्द ही समाजवादी पार्टी को छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में चले जाएंगे। इतना ही नहीं आईपी सिंह ने ANI से बात करते हुए यह भी कहा कि इसके लिए आजम खान दो बार बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायवती से मुलाकात भी कर चुके हैं। अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए के मुताबिक, आईपी सिंह ने कहा, ‘अपने बयान से आजम खान ने आने वाले वक्त की स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को सुधार करने की चेतावनी भी दे दी है।’
यह मामला तब सामने आया जब आजम खान ने एक पत्रकार के सवाल पर समाजवादी पार्टी की तुलना डूबते जहाज से कर दी थी। अपने बयान में आजम ने कहा था, ‘जब चूहों को लगता है कि जहाज डूबने वाला है या फिर उसमें कोई छेद हो गया है तो वे सबसे पहले भागते हैं। ऐसे ही पार्टी में जिन लोगों को टिकट नहीं मिला है वे भाग रहे हैं।’ दरअसल, एक पत्रकार ने पार्टी छोड़ रहे नेताओं के बारे में सवाल किया था। उसके जवाब में आजम ने यह जवाब दिया था। हालांकि, बाद में आजम खान ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका मतलब था कि जिन लोगों को 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है वे लोग पार्टी छोड़ रहे हैं।

Share This.

Related posts