केंद्र सरकार की धोखेबाजी से नाराज कर्मचारी संघों का 15 फरवरी को हड़ताल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

केंद्र सरकार की धोखेबाजी से नाराज कर्मचारी संघों का 15 फरवरी को हड़ताल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack




नयीदिल्ली. सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के लागू होने के बाद सरकार द्वारा कर्मचारी संघों की मांगों को न मानने से नाराज़ कर्मचारी संघ के नेताओं ने 15 फरवरी को एक दिन के हड़ताल का ऐलान किया है.

कर्मचारी संघ के नेताओं का  कहना है कि वे एनडीए सरकार के तीन मंत्रियों द्वारा दिए गए आश्वासन के संबंध में धोखा खा चुके हैं इसलिए उन्होंने हड़ताल के राह को मजबूर होकर चुना है. यह हड़ताल 33 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 34 लाख पेंशनरों के आत्मसम्मान की रक्षा के होगा. इस हड़ताल में 15 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा केंद्र के अधीन काम करने वाली ऑटोनोमस बॉडी के कर्मचारी भी अपना योगदान देंगे.समाजवादी पार्टी में बिघटन के आसार
कर्मचारी नेताओं का कहना है कि एनडीए सरकार ने हमें धोखा दिया है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और सुरेश प्रभु द्वारा न्यूनतम वेतनमान और फिटमेंट फॉर्मूला में बढ़ोतरी के आश्वासन के बाद कर्मचारी पहले अपना हड़ताल टाल चुके हैं.न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack



कर्मचारी नेताओं के अनुसार आजादी के बाद से यह दूसरा सबसे खराब पे कमीशन है. 1960 में मिले दूसरे वेतन आयोग के बाद सातवां वेतन आयोग सबसे खराब वृद्धि लेकर आया जिससे कर्मचारी खुश नहीं थे. नेताओं का कहना है कि सरकार ने इस आयोग की रिपोर्ट पर कर्मचारियों का सुझाव नहीं स्वीकार किया और इसे लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि 1960 में पूरे देश के केंद्रीय कर्मचारी पांच दिन की हड़ताल पर चले गए थे.सरकार ने सातवें वेतन आयोग द्वारा प्रस्तावित ऑप्शन-1 (पैरिटी) को लागू नहीं किया है. इसे कैबिनेट ने भी पास कर दिया था. इतना ही सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें अभी तक ऑटोनोमस बॉडीज के कर्मचारियों को नहीं दी गई हैं. सरकार ने आगे के निर्देश मिलने तक इन संस्थानों में वेतनमान को अभी तक लागू नहीं किया है.साभार एनडीटीवी

Share This.

Related posts