कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उन्हें सुलझाया जा सकता है.-रामगोपाल यादव - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उन्हें सुलझाया जा सकता है.-रामगोपाल यादव

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack

लखनऊ | समाजवादी पार्टी में अंदर और बाहरखाने चल रहे घमासान के बीच पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पहुंचे. जब से सपा में अंदरूनी कलह शुरू हुई है, यह पहला मौका है कि परिवार का कोई सदस्य अखिलेश से मिलने पहुंचा है. रामगोपाल यादव ने कहा कि कोई संकट नहीं है|उन्होंने बताया कि पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव बाहर हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि सब ठीक कर दूंगा. हालांकि, इसमें कुछ वक्त लगेगा. रामगोपाल यादव ने बताया कि नेताजी ने कहा है कि लखनऊ में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी|
रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी में नेताजी का ही फैसला अंतिम होता है|अमर सिंह पर निशाना साधते हुए रामगोपाल ने कहा कि जो समाजवादी नहीं है वह मुलायमवादी भी नहीं हो सकता|अमर सिंह अक्सर कहते हैं मैं समाजवादी नहीं मुलायमवादी हूं| सनद रहे कि मुलायम सिंह के परिवार में ताजा चल रहे विवाद के पीछे अमर सिंह को जिम्मेदार माना जा रहा है|

मुख्यमंत्री अखिलेश से मुलाकात के पहले रामगोपाल यादव ने कहा, ‘सपा में न कोई संकट है और न कोई झगड़ा|मुख्यमंत्री अखिलेशने जो भी फैसले लिए, वो सब सपा अध्यक्ष से सलाह-मशविरा करके ही लिए. जैसा मुख्यमंत्री अखिलेश खुद बता चुके हैं कि उन्होंने कुछ फैसले खुद भी लिए.’ उन्होंने कहा कि कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उन्हें सुलझाया जा सकता है|
इससे पूर्व रामगोपाल यादव ने कहा था कि शिवपाल यादव अब खुश हैं और परिवार में किसी भी बाहरी की वजह से कोई झगड़ा नहीं हुआ है. उन्होंने समाजवादी कुनबे में झगड़े की खबरों को सिर्फ गॉसिप बताया. चर्चा थी गुरुवार को सपा के संसदीय दल की बैठक होगी, लेकिन रामगोपाल यादव ने ऐसी कोई भी बैठक होने से इनकार कर दिया था. लेकिन कुछ देर बाद उनका ताजा बयान आया है कि नेताजी लखनऊ में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाएंगे.

Share This.

Related posts