अखिलेश के पक्ष में 90 फीसदी विधायक –रामगोपाल - न्यूज़ अटैक इंडिया
Search

अखिलेश के पक्ष में 90 फीसदी विधायक –रामगोपाल

न्यूज़ अटैक इंडिया News Attack India News Attack




लखनऊ .चुनाव चिह्न साइकिल पर अपना दावा करने मंगलवार को चुनाव आयोग नईदिल्ली पहुंचे अखिलेश खेमे ने कहा कि उनके पास 90 फीसदी विधायकों का साथ है. वे सभी अखिलेश यादव का समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में उनके नेतृत्व वाले धड़े को ही असली समाजवादी पार्टी माना जाना चाहिए.चुनाव आयोग के अधिकारियों से करीब 20 मिनट की मुलाकात के बाद रामगोपाल यादव ने दिल्ली मीडिया में इस बात की जानकारी दी.




पढ़े –माता सावित्रीबाई फुले भारत की पहली महिला शिक्षिका की जयंती आज

प्रो रामगोपाल यादव ने  कहा कि इस संबंध में चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि अखिलेश गुट ही असली समाजवादी पार्टी है और पूरी पार्टी अखिलेश यादव के साथ है, इसलिए पार्टी नाम और चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ उन्हें ही आवंटित किया जाना चाहिए.

पढ़े –  सपा भाजपा को रिझाने में लगी हुई है-मौलाना बुखारी

चुनाव आयोग में अखिलेश खेमे की ओर से फरियाद लेकर  रामगोपाल यादव, नरेश अग्रवाल किरणमय नंदा,अभिषेक मिश्र  चुनाव आयोग गए थे.

इस बीच  आजम खान बोले हालात से मायूसी है. मैं सुलह की फिर से कोशिश करूंगा. सभी दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं. सपा को एकजुट रखने की कोशिशें जारी रहेंगी. सब कुछ मुमकिन है. अल्पसंख्यक नहीं ​चाहते कि सपा सरकार जाए.

Share This.

Related posts